टाटा की कंपनी ने मचाई धूम, अनलिस्टेड मार्केट में तीन गुना बढ़ गया शेयर प्राइस
- बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग के बाद नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) के वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है। इस माहौल ने टाटा कैपिटल के वैल्यू को तीन गुना करने में मदद की है।
Tata Capital Unlisted Shares Price: बजाज ग्रुप की कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग का फायदा टाटा की कंपनी टाटा कैपिटल को हुआ है। दरअसल, बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग के बाद नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) के वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है। इस माहौल ने टाटा कैपिटल के वैल्यू को तीन गुना करने में मदद की है।
300 रुपये पर की थी शुरुआत
टाटा कैपिटल ने लगभग एक साल पहले ₹300 प्रति शेयर पर गैर-सूचीबद्ध बाजार में शुरुआत की थी। इस कंपनी का मूल्यांकन ₹900 प्रति शेयर तक बढ़ गया है। निवेश बैंकर इस उछाल का श्रेय टाटा टेक्नोलॉजीज की सफल लिस्टिंग और एनबीएफसी वैल्यूएशन में बढ़ोतरी को देते हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Sarffin फाइनेंशियल एडवाइजर्स के निदेशक राहुल डी थालिया ने ईटी को बताया कि निश्चित रूप से मौजूदा मूल्यांकन कुछ संभावित निवेशकों को टाटा कैपिटल में दांव लगाने से रोक सकता है। कंपनी में ग्रोथ बढ़िया है। नए निवेशक इस प्राइस बैंड पर निवेश कर सकते हैं। हालांकि, यह उचित नहीं है।
एक निवेश बैंकर ने कहा- कुछ एनबीएफसी की सफल लिस्टिंग के बाद अनलिस्टेड मार्केट में निवेशक उत्साहित हैं। निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज की शानदार लिस्टिंग से भी उत्साहित हैं। हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और अन्य सफल लिस्टिंग देखकर बहकावे में नहीं आना चाहिए। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल 140% से अधिक की लिस्टिंग प्रॉफिट देखा था।
कंपनी के बारे में
टाटा कैपिटल मॉर्गेज लोन, बिजनेस लोन और निवेश-संबंधित सर्विसेज प्रोवाइड करने के व्यवसाय में लगी हुई है। FY24 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹664 करोड़ था। कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) ₹6.78 थी। कंपनी के पास 4 मिलियन के कस्टमर बेस के साथ लगभग ₹1.4 लाख करोड़ लोन बुक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।