Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Myntra enters India quick commerce race with 30 minute apparel delivery launched M now

30 मिनट में हो जाएगी कपड़े समेत फैशन प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी, Myntra ने किया ऐलान

  • फ्लिपकार्ट समर्थित ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री कर लिया है। जी हां... भारत की सबसे बड़ी फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने 'एम-नाउ' (M Now) नाम से क्विक कॉमर्स सेवा शुरू की है।

Varsha Pathak भाषाThu, 5 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

Myntra M Now: फ्लिपकार्ट समर्थित ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री कर लिया है। जी हां... भारत की सबसे बड़ी फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने 'एम-नाउ' (M Now) नाम से क्विक कॉमर्स सेवा शुरू की है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट के भीतर कपड़े और अन्य लाइफस्टाल के सामान डिलीवरी कर दी जाएगी। मिंत्रा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नंदिता सिन्हा के अनुसार, इस समय बेंगलुरु में ऑपरेशन कर रही एम-नाउ आने वाले महीनों में देश भर के महानगरों और अन्य शहरों में विस्तार करने के लिए तैयार है।

क्या है डिटेल

सिन्हा ने कहा, 'फैशन एक बेहद महत्वाकांक्षी कैटेगरीज है, जिसमें कई तरह के सेलेक्शन करने होते हैं।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एम-नाउ को ग्राहकों के लिए फैसिलिटी और सेलेक्शन दोनों विकल्प देने के लिए तैयार किया है। उन्होंने कहा, 'हम कंज्यूमर के जीवन से इस दुविधा को दूर करना चाहते थे।' उन्होंने सेवा की रफ्तार और प्रोडक्ट्स की विविधता पर ध्यान देने की बात कही। इससे मिंत्रा ‘क्विक कॉमर्स’ में प्रवेश करने वाले पहले फैशन और लाइफस्टाइल फोकस्ड ब्रांड्स में से एक बन गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एम-नाउ 30 मिनट से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को ग्राहकों तक पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें:2 महीने में डबल हो गए पैसे, इस शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 8वें दिन तेजी
ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी 3 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹250 जाएगा भाव

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2022 में मेट्रो शहरों में एम-एक्सप्रेस नामक एक ‘एक्सप्रेस डिलीवरी’ सेवा शुरू की थी, जिसका लक्ष्य ऑर्डर करने के 24-48 घंटों के भीतर प्रोडक्ट्स को वितरित करना है। ग्राहकों को एम-नाउ पर वेरो मोडा, मैंगो, टॉमी हिलफिगर, लेवी, ओनली, ओलाप्लेक्स, डायसन, अरमानी एक्सचेंज, फॉसिल, कैसो, मोकोबारा, हुडा ब्यूटी, मैक, बॉबी ब्राउन और एस्टी लॉडर सहित कई वैश्विक ब्रांडों तक पहुंच मिलेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें