Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Ltd share jumps 5 percent after this news came out

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों 5% की उछाल, आई एक अच्छी खबर

  • Suzlon Energy Ltd: बीएसई में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 48.90 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद 5 प्रतिशत की उछाल के बाद दिन में कंपनी के शेयर 51.48 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 51 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों 5% की उछाल, आई एक अच्छी खबर

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला है। इस उछाल के पीछे की वजह सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को मिला काम है। कंपनी को यह काम जिंदल ग्रीन विंड लिमिटेड को मिला है। वर्क ऑर्डर डीटेल्स के अनुसार कंपनी को 204.75 मेगावाट का काम मिला है। बता दें, जिंदल ग्रीन विंड लिमिटेड, जिंदल रिन्यूएबल्स की सब्सिडियरी कंपनी है।

बीएसई में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 48.90 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद 5 प्रतिशत की उछाल के बाद दिन में कंपनी के शेयर 51.48 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 51 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:70% चढ़ेगा यह स्टॉक! 26 में 23 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, शेयरों ने भी बदला रंग

उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में मिले थे दो बड़े ऑर्डर

इससे पहले मिले दो बड़े भी कंपनी को जिंदल ग्रुप से ही मिले थे। कंपनी को यह काम छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में मिला था। यह काम कुल 702.45 मेगावाट का मिला है। कंपनी के पास अब कुल 5.9 गीगावाट का काम हो गया है।

शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा था स्टॉक

बीते 6 महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बहुत हलचल सी मची हुई है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 21 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, 6 महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इस हलचल के बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में एक साल के दौरान 19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1.28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

भले ही सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान भारी उथल-पुथल देखने को मिली हो। लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक 2 साल में 500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें