Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sylph Technologies share surges 10 percent today price 1 rupees

₹1 के शेयर को खरीदने की मची होड़, लगा 10% का अपर सर्किट, अभी 70% तक सस्ता मिल रहा शेयर

  • Small-cap stock: सिल्फ टेक्नोलॉजीज के शेयर (Sylph Technologies) में आज शुक्रवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1.27 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

Small-cap stock: सिल्फ टेक्नोलॉजीज के शेयर (Sylph Technologies) में आज शुक्रवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1.27 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद शुक्रवार 6 दिसंबर को सिल्फ टेक्नोलॉजीज के शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया। बता दें कि आज बीएसई पर सिल्फ टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले बंद ₹1.16 प्रति शेयर के के मुकाबले ₹1.25 पर खुले थे। इंट्रा डे में यह स्मॉलकैप स्टॉक ₹1.27 की ऊंचाई तक पहुंच गया था।

क्या है डिटेल

सिल्फ टेक्नोलॉजीज के बोर्ड मेंबर ने कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट इश्यू के आधार पर ₹49 करोड़ की कुल राशि के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर जारी करने और आवंटित करने के जरिए से फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। सिल्फ टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके लिए रिकॉर्ड डेट बाद में बताई जाएगी। कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू कमेटी के गठन को भी मंजूरी दे दी, जिसमें अध्यक्ष के रूप में मिनाक्सी पारीक और समिति के सदस्य के रूप में पंकज कालरा और प्रणय वैद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:300 यूनिट फ्री बिजली, सरकार दे रही है सब्सिडी, इन लोगों के लिए बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:₹4 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, 10% चढ़ गया भाव, इस खबर का असर

कंपनी का कारोबार

सिल्फ टेक्नोलॉजीज एक स्मॉल-कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप ₹45 करोड़ से अधिक है। सिल्फ टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत एक सप्ताह में लगभग 30% और एक महीने में 21% बढ़ गई है। हालांकि, पेनी स्टॉक छह महीनों में 36% से अधिक और साल-दर-साल (YTD) 70% तक गिर गया है। सिल्फ टेक्नोलॉजीज एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी फर्म है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर विकास सेवाएं प्रदान करती है, जैसे आउटसोर्सिंग सॉफ्टवेयर विकास, वेब विकास, उत्पाद विकास, रणनीति परामर्श, ऑफशोर सॉफ्टवेयर विकास और वेब और मोबाइल सक्षमता के लिए ई-कॉमर्स।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें