Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi Govt given 300 unit free electricity and subsidy under PM Surya Ghar Yojna

300 यूनिट फ्री बिजली, सरकार दे रही है सब्सिडी, इन लोगों के लिए बड़ी राहत

  • Modi Govt Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें सब्सिडी दी जाती है। इनमें से एक पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) भी शामिल है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

Modi Govt Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें सब्सिडी दी जाती है। इनमें से एक पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) भी शामिल है। फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का मकसद छत पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

एक करोड़ इंस्टालेशन का लक्ष्य

योजना के केवल 9 महीनों के भीतर 6.3 लाख इंस्टॉलेशन किए गए हैं जो औसतन 70,000 प्रति माह है। मार्च 2025 तक इंस्टालेशन की संख्या 10 लाख को पार कर अक्टूबर 2025 तक 20 लाख, मार्च 2026 तक 40 लाख तथा मार्च 2027 तक एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ इस कार्यक्रम से सरकार को बिजली की लागत में सालाना 75,000 करोड़ रुपये की बचत होने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹4 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, 10% चढ़ गया भाव, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर में भूचाल, 20% का लगा लोअर सर्किट, 12 पर आया भाव

क्या है आवेदन के लिए पात्रता

इस स्कीम में आवेदन भारतीय नागरिक ही कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक के पास एक ऐसा घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो। आवेदक के पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक ने सोलर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ प्राप्त न किया हो।

मिलते हैं कई लाभ

यह योजना घरों की छतों पर सब्सिडी वाले सोल पैनल लगाने के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करती है। परिवारों को अपने बिजली बिलों में महत्वपूर्ण बचत का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने रूफटॉप सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। उदाहरण के लिए 3 किलोवाट की प्रणाली औसतन प्रति माह 300 से अधिक यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकती है। इस योजना से आवासीय क्षेत्र में छतों पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के माध्यम से 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता जुड़ने का अनुमान है, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में अहम योगदान देगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें