130 रुपये पहुंचा स्विगी के शेयरों का GMP, अभी से तगड़े मुनाफे का इशारा कर रहा प्रीमियम
- स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये हो सकता है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 6 नवंबर को खुल सकता है और यह 8 नवंबर तक ओपन रहेगा।
स्विगी का आईपीओ अभी दांव लगाने के लिए खुला नहीं है, लेकिन कंपनी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ipowatch के डेटा के मुताबिक, स्विगी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 130 रुपये पहुंच गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने मेगा आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 390 रुपये तय किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
6 नवंबर को खुल सकता है Swiggy का आईपीओ
स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) दांव लगाने के लिए 6 नवंबर 2024 को खुल सकता है और यह 8 नवंबर तक ओपन रह सकता है। स्विगी अपने आईपीओ के जरिए 11300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। chittorgarh.com के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर बुधवार 13 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। स्विगी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। स्विगी को सॉफ्टबैंक और प्रोसस (Prosus) का सपोर्ट मिला हुआ है।
स्विगी के आईपीओ के डीटेल्स
स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) में 4499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और कॉरपोरेट सेलिंग शेयरहोल्डर्स की तरफ से 175,087,863 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। स्विगी ने अपने एंप्लॉयीज के लिए 7.5 लाख शेयर रिजर्व्ड रखे हैं। इसके अलावा, नेट ऑफर का 75 पर्सेंट तक क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखा गया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 पर्सेंट हिस्सा और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 पर्सेंट हिस्सा रखा गया है। स्विगी, नेट फ्रेश इश्यू से मिली रकम में से 1343.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Scootsy में इनवेस्टमेंट के लिए करेगी। वहीं, 703 करोड़ रुपये का निवेश टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जाएगा। इसके अलावा, 1115 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन एक्सपेंसेज में लगाए जाएंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।