664% बढ़ा अडानी की फ्लैगशिप कंपनी का मुनाफा, 22608 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
- अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को सितंबर 2024 तिमाही में 1742 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 664% बढ़ा है।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को सितंबर 2024 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। अडानी एंटरप्राइजेज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 664 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1742 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज को 228 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में तेजी के साथ 2841.45 रुपये पर बंद हुए हैं।
22000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यू
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 22608 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 16 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 19,546 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को हुई मीटिंग में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के इश्यू के जरिए 2000 करोड़ रुपये के फंडरेजिंग प्लान को मंजूरी दे दी है। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज को 1454.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
20 महीने में 116% उछल गए हैं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर पिछले 20 महीने में 116 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2023 को 1314.75 रुपये पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 29 अक्टूबर 2024 को 2841.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर 1317 पर्सेंट उछल गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3743 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2142.30 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।