Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share GMP down to just 1 rupee IPO Subscribed more than 3 time

सिर्फ 1 रुपये रह गया Swiggy के शेयरों का GMP, IPO पर लगा 3.59 गुना दांव

  • स्विगी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार लुढ़क रहा है और यह घटकर 1 रुपये पर आ गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 08:07 PM
share Share

स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) शुक्रवार को बंद हो गया। कंपनी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। स्विगी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 6 नवंबर को खुला था। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार लुढ़क रहा है। स्विगी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 8 नवंबर को घटकर 1 रुपये पर पहुंच गया है। फूड डिलीवरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 11,327.43 करोड़ रुपये तक था।

मौजूदा GMP के हिसाब से इतने पर हो सकती है लिस्टिंग
स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये है। स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 1 रुपये के प्रीमियम पर हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से स्विगी के शेयर 391 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़े फायदे की उम्मीद नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें:घाटे के बाद वेदांता को 5603 करोड़ का मुनाफा, एक साल में 92% उछले कंपनी के शेयर

IPO पर लगा टोटल 3.59 गुना दांव
स्विगी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.65 गुना दांव लगा। आईपीओ में एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 25 रुपये का डिस्काउंट मिला है। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी 0.41 गुना सब्सक्राइब हुई है, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 6.02 गुना दांव लगा है। स्विगी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिे 14,820 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें