Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta reported 5603 crore rupee profit for September quarter Stock rallied 92 Percent in one year

घाटे के बाद वेदांता को 5603 करोड़ रुपये का मुनाफा, एक साल में 92% उछले कंपनी के शेयर

  • माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता को सितंबर 2024 तिमाही में 5603 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में वेदांता को 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के शेयर एक साल में 92% उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:24 PM
share Share

माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। वेदांता को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 5603 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में वेदांता को 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वेदांता के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ NSE में 456 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 92 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

37171 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का रेवेन्यू 37,171 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 4 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,546 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) का इबिट्डा 9828 करोड़ रुपये रहा है, जबकि मार्जिन 26.1 पर्सेंट रहा। तिमाही के दौरान कंपनी की लिक्विडिटी में सालाना आधार पर 30 पर्सेंट का सुधार देखने को मिला। कंपनी के कैश और कैश इक्विवैलेंट 21,727 करोड़ रुपये रहे। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आखिर में कंपनी का नेट डेट घटकर 56,927 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, तगड़े मुनाफे के बाद आई तूफानी तेजी

एक साल में कंपनी के शेयरों में 92% का उछाल
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयर पिछले एक साल में 92 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। माइनिंग कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2023 को 237.15 रुपये पर थे। वेदांता लिमिटेड के शेयर 8 नवंबर 2024 को 456 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक वेदांता के शेयरों में 77 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 257.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2024 को 456 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 8 महीने में वेदांता के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 523.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 230.75 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें