Swiggy IPO: शेयरहोल्डर्स ने दी आईपीओ साइज बढ़ाने की मंजूरी, ₹5000 करोड़ का हुआ फ्रेश इश्यू
- Swiggy IPO: स्विगी के आईपीओ को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने फ्रेश इश्यू का साइज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
Swiggy IPO: स्विगी के शेयरहोल्डर्स ने गुरुवार को आईपीओ में फ्रेश इश्यू का हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार पहले स्विगी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 3750 करोड़ रुपये था। लेकिन इस मंजूरी के बाद अब हिस्सा बढ़कर 5000 करोड़ रुपये किया जा सकता है। इस मंजूरी का मतलब हुआ कि स्विगी अब आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये और जुटा सकती है। वहीं, ऑफर फार सेल का हिस्सा 6664 करोड़ रुपये ही रहेगा। जिसके लिए निवेशक 18.5 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। बता दें, अगर स्विगी की तरफ से 1250 करोड़ रुपये का साइज और बढ़ाया गया तो इश्यू का 11,664 करोड़ रुपये का हो सकता है। मौजूदा समय में यह 10,414 करोड़ रुपये का है। इस मसले पर स्विगी का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्विगी का क्या करेगी आईपीओ के पैसे का?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए 982 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी सब्सिडियरी Scootsy में कर सकती है। कंपनी इससे अपने Instamart के लिए डार्क नेटवर्क स्टोर को और मजबूत करने की कोशिश करेगी। 137 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने के लिए कर सकती है। वहीं, 586 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी को बेहतर करने के लिए और 929 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए कर सकती है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का घाटा कम हुआ है। वहीं, रेवन्यू भी पहले से बढ़ा है। जिसकी वजह से उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो के बीच अंतराल कम हुआ है। स्विगी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2024 के दौरान 11,247 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 36 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का घाटा कम हो कर 2350 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले यह 4179 करोड़ रुपये था। बता दें, वित्त वर्ष 2024 के दौरान जोमैटो का रेवन्यू 12,114 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 351 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।