Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sahasra Electronics Solutions list at 537 rupees share surged 5 percent after listing

SME IPO की 90% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, शेयर खरीदने की मची है होड़, 5% और चढ़ा भाव

  • Sahasra Electronics Solutions की 90 प्रतिशत के प्रीमियम के 537.70 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 10:26 AM
share Share

Sahasra Electronics Solutions की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ एनएसई एसएमई (NSE SME) में लिस्ट हुआ है। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 537.70 रुपये पर हुई है। बता दें, इस आईपीओ (IPO News) का प्राइस बैंड 269 रुपये से 283 रुपये था। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार था। इस वजह से निवेशकों को शानदार लिस्टिंग की उम्मीद थी।

लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा भाव

एनएसई में कंपनी का आईपीओ 537.70 पर खुलने के बाद 5 प्रतिशत तक चढ़ गया। जिसके बाद एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 564.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 1,397.10 करोड़ रुपये का है। बता दें, इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयर 99 प्रतिशत तक चढ़ गए थे।

400 शेयरों का था लॉट साइज

Sahasra Electronics Solutions का लॉट साइज 400 शेयरों का बनाया गया था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,13,200 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 53.03 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 सितंबर को खुला था।

ये भी पढ़ें:Yes Bank पर दांव लगा सकता है जापान का यह ग्रुप! खरीद सकता है SBI का 24% हिस्सा

186.16 करोड़ रुपये था साइज

Sahasra Electronics Solutions आईपीओ का साइज 186.16 करोड़ रुपये था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 60.78 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 5 लाख शेयर जारी किया था।

आखिरी दिन 122 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

इस आईपीओ को आखिरी दिन निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को आखिरी दिन 74.85 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 100.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ 26 सितंबर से 28 सितंबर को खुला था। 26 सितंबर को 5.07 गुना और 27 सितंबर को आईपीओ 13.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें