Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO open 6 to 8 nov price band announced 390 rupees GMP surges

6 नवंबर से खुलेगा स्विगी का IPO, प्राइस बैंड का ऐलान, ग्रे मार्केट में अभी से प्रीमियम पर शेयर

  • Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर किराना सामान सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी का आईपीओ दिवाली के बाद निवेश के लिए खुलेगा। इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर से निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

Swiggy IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर किराना सामान सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी का आईपीओ दिवाली के बाद निवेश के लिए खुलेगा। इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में शुक्रवार, 8 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए स्विगी का आईपीओ मंगलवार, 5 नवंबर खुलेगा। इसका प्राइस बैंड का ऐलान हो गया है। स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 के बीच तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिये 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। स्विगी आईपीओ लॉट साइज 65 इक्विटी शेयरों के हैं।

क्या है डिटेल

11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ में फ्रेश शेयर 4,500 करोड़ रुपये के और 6,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। स्विगी आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 75% तक शेयर रिजर्व किए गए है। वहीं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व हैं। कर्मचारियों को प्रति यूनिट ₹25 की छूट दी जा रही है। बता दें कि स्विगी 2014 की कंपनी है। कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी से लेकर, किराने का सामान व अन्य घरेलू आइटम्स की डिलीवरी करती है। इसका क्विक कॉमर्स का बिजनेस भी है। कंपनी का कम्पिटिटर लिस्टेड कंपनी जोमैटो है। मार्च 2023 और मार्च 2024 के बीच स्विगी लिमिटेड का रेवेन्यू 34% बढ़ गया। इस बीच, इसी अवधि में इसका घाटा ₹4,179.31 करोड़ से कम होकर ₹2,350.24 करोड़ हो गया।

ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी का 3 गुना बढ़ गया मुनाफा, सालभर से शेयर दे रहा मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

स्विगी आईपीओ जीएमपी आज बुधवार को 25 रुपये प्रीमियम पर है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹25 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि स्विगी के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹415 प्रति शेयर है। यानी कि यह आईपीओ कीमत ₹390 से 6.41% अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें