Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pnc infratech ltd gets refund of 390 crore rupees from NHAI detail here

बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, वापस मिला 390 करोड़ रुपये, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

  • Stock Market News: पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड को 390.62 करोड़ रुपये का भुगतान एनएचएआई से मिला है। कंपनी को ‘विवाद से विश्वास II स्कीम’ के तहत ये पैसा मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market: पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड (PNC Infratech Ltd) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी पीएनसी कानपुर हाईवेज़ लिमिटेड को 390.62 करोड़ रुपये का भुगतान मिला है। कंपनी को यह पैसा नेशनल हाईवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिला है। बता दें, एक्सचेंज को कंपनी ने 31 मई को जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, भाव 100 रुपये से कम

क्या है पेमेंट डीटेल्स?

एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा है कि पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड को टीडीएस कटौती के बाद 3,90,62,84,340 रुपये का मिला है। यह भुगतान NHAI और पीएनसी कानुपर हाईवेज़ लिमिटेड के बीच हुआ है। कंपनी ने कहा है कि सरकार की योजना ‘विवाद से विश्वास II स्कीम’ के तहत इसका भुगतान किया गया है। बता दें, पूरा सेटेलमेंट 398.60 करोड़ रुपये का था। लेकिन टीडीएस की कटौती के बाद 390.62 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें:9 पेनी स्टॉक्स ने किया मालामाल, आम चुनावों में निवेशकों को मिला ताबड़तोड़ रिटर्न

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 518 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 21.2 प्रतिशत का लाभ मिला है।

1 साल में 65% चढ़ा भाव

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव पिछले 6 महीने के दौरान 53 प्रतिशत से अधिक लाभ मिला है। पिछले एक साल में इस स्टॉक का भाव 65 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 574.50 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 305 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 13,288.73 करोड़ रुपये का है।

5 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

कंपनी 5 बार डिविडेंड दे चुकी है। आखिरी बार कंपनी 22 सितंबर 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें