Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon which gave a multibagger return of 2385 percent has been flying high for 4 days

सुजलॉन के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, 2385 पर्सेंट का दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

  • Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 4 दिन में लगभग 11% की बढ़ोतरी दर्ज की है। 5 साल में इसने 2385 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 2.20 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
सुजलॉन के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, 2385 पर्सेंट का दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन के शेयर इंट्राडे में 9 प्रतिशत चढ़ गए, जो कि लगभग 20 महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। पिछले पांच कारोबारी सेशन से शेयर में तेजी जारी है और यह करीब 12 प्रतिशत ऊपर है। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 9.29 प्रतिशत बढ़कर 56.94 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। पिछले पांच कारोबारी सत्रों से शेयर में तेजी जारी है और इस अवधि में यह करीब 12 प्रतिशत ऊपर है। हालांकि, बाद में शेयर ने अपनी बढ़त में कुछ कमी की और 5.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.76 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर सुबह 11:00 बजे तक 5% की बढ़त के साथ ₹54.58 पर कारोबार कर रहा था। इन चार सत्रों में, स्टॉक ने लगभग 11% की बढ़ोतरी दर्ज की है। 5 साल में इसने 2385 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 2.20 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री

6 मार्च के क्लोज के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले एक साल में 35% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। क्टूबर में शेयर में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, इसके बाद नवंबर में 6 प्रतिशत और दिसंबर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। जनवरी और फरवरी 2025 में, शेयर में क्रमशः 7 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत की गिरावट आई। कुल मिलाकर, अक्टूबर से फरवरी तक शेयर में 38 प्रतिशत की गिरावट आई। सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले साल 14 मार्च को 52-सप्ताह का लो लेवल ₹35.49 छुआ था, जबकि 12 सितंबर को 52-सप्ताह का हाई ₹86.04 दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास इस कंपनी के 1000000 शेयर, 21000% चढ़ चुका है शेयर का दाम

क्यों बढ़ रहे हैं सुजलॉन एनर्जी के शेयर भाव

सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 4 मार्च से बढ़ रही है, जब कंपनी ने जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ अपने सबसे बड़े कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर को बढ़ाने की घोषणा की थी।

सुजलॉन ने 4 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "सुजलॉन ने जिंदल रिन्यूएबल्स की सहायक कंपनी जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर हासिल किया है, जो भारत में कम कार्बन डाई ऑक्साइड स्टील क्रांति को और तेज करेगा। यह साझेदारी अब सुजलॉन का सबसे बड़ा कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर बन गया है, जिसकी कुल क्षमता 907.20 मेगावाट है।"

जिंदल स्टील हासिल किए ऑर्डर

सुजलॉन ने आगे कहा, "इससे पहले, सुजलॉन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में जिंदल स्टील के प्लांट्स को पावर देने के लिए दो ऑर्डर हासिल किए थे, जिससे 702.45 मेगावाट की विंड एनर्जी जुड़ी। वर्तमान में, C&I कस्टमर्स सुजलॉन के कुल ऑर्डर बुक का 59% हिस्सा हैं, जो अब रिकॉर्ड 5.9 गीगावाट तक पहुंच गया है। यह कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है।"

यूनीक कंडीशन में है कंपनी

सुजलॉन ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जेपी चालसानी ने कहा, "दशकों के रिन्यूएबल एनर्जी के अनुभव के साथ, सुजलॉन स्टील और भारी उद्योगों जैसे क्षेत्रों के डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए यूनीक कंडीशन में है। जैसे-जैसे औद्योगिक विकास तेज हो रहा है, सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। सुजलॉन इनोवेटिव विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उद्योगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करते हैं, साथ ही लंबी अवधि की एनर्जी सिक्योरिटी भी सुनिश्चित करते हैं।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें