Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon energy stock declined from 458 rupees to 41 rupees check new target price

458 रुपये से टूटकर शेयर 41 रुपये के लेवल पर आया कंपनी का शेयर, जानें नया टारगेट प्राइस

  • सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, अपने आल टाइम 458 रुपये से शेयर अब टूटकर 41 रुपये के लेवल पर आ गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 05:35 PM
share Share

Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 16 सालों की बात करें तो यह स्टॉक 91 प्रतिशत टूट गया है। जनवरी 2008 में सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर की कीमत 458.80 रुपये थी। यानी आल टाइम हाई से सुजलॉन का शेयर 90.97 प्रतिशत तक टूट गया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.37 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें:63 रुपये से 330 रुपये पहुंचा शेयरों का भाव, अब टुकड़ों में बांटने की तैयारी

पिछले एक महीने में 5 प्रतिशत गिरा शेयर

बीते 1 महीने की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में करीब 5 प्रतिशत गिरा है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीनों के दौरान 15 प्रतिशत तक गिरा है। हालांकि, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 20.70 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, पिछले एक साल में सुजलॉन के शेयरों का भाव 410 प्रतिशत बढ़ा है।

3 साल में 782 प्रतिशत बढ़ा है

पिछले 3 साल की बात करें तो इस दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 782 प्रतिशत बढ़ा है। बीते 5 सालों की बात करें तो इस दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 570.11 प्रतिशत बढ़ा है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्टॉक्स बॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशल गांधी कहते हैं, “सुजलॉन का प्राइस इस समय लो रिस्क और हाई रिवार्ड जोन में है। इसका फ्रेश टारगेट प्राइस 49.50 रुपये है। और स्टॉप लॉस 38.50 रुपये प्रति शेयर है।”

9 मई 2023 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 8.15 रुपये के लेवल तक लुढ़क कर आ गए थे। कंपनी विंड टरबाइन प्रोड्यूस करती है। वहीं, सोलर एनर्जी सॉल्यूशन भी कंपनी प्रदान करती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें