Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rushil Decor ltd stock may split board meeting going to held on 24 may

63 रुपये से 330 रुपये पहुंचा शेयरों का भाव, अब टुकड़ों में बांटने की तैयारी, शेयरों की मची लूट

  • Rushil Decor ltd के शेयरों की डिमांड शुक्रवार को खूब रही है। इसके पीछे की वजह कंपनी की तरफ से स्टॉक स्प्लिट को लेकर ऐलान वजह है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 04:16 PM
share Share

Rushil Decor Ltd के शेयरों का बंटवारा आने वाले दिनों में हो सकता है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 24 मई को प्रस्तावित है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी बताया है कि इस मीटिंग स्टॉक स्प्लिट पर फैसला किया जाएगा। कंपनी की लिस्टिंग 2011 में हुई थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का बंटवारा नहीं हुआ है।

 

ये भी पढ़ें:इस बैंक की आमदनी 18% बढ़ी, निवेशकों के लिए हुआ डिविडेंड का ऐलान

2011 में हुई थी कंपनी की लिस्टिंग

2011 में जब Rushil Decor Ltd का आईपीओ आया था तब इसका प्राइस बैंड 63 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर 7.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 330.05 रुपये था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट का ऐलान ही माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:1 साल में पैसा डबल, कंपनियों के शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट

Rushil Decor Ltd 2019 से निवेशकों को डिविडेंड बांट रही है। कंपनी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को अंतिम बार 50 पैसे का डिविडेंड दिया था। तब रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 2023 थी। इस कंपनी ने लिस्टिंग से अबतक एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिया है।

शेयर बाजार में कैसा है ओवरआल प्रदर्शन

Tredlyen के डाटा के अनुसार बीते एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 18.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 9.7 प्रतिशत तक टूट चुका है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें