Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share price falls near 5 percent today due to this reason

Suzlon Energy के शेयरों का बुरा हाल, करीब 5% गिरा भाव, ये 2 बड़ी वजहे रहीं

  • Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर करीब 5 प्रतिशत लुढ़क गया था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट के पीछे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस और बाजार का नकारात्मक रुख रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy Share: ग्रीन एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे 2 बड़ी वजहों को माना जा रहा है। एक वजह कंपनी को मिला नोटिस है। दूसरी वजह बाजार के नकारात्मक रुख को माना जा रहा है। बता दें, सोमवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर गिरावट के साथ 61.86 रुपये पर खुला था। दिन में कंपनी का शेयर 4.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.87 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 58.88 रुपये था।

किसका है नोटिस?

अहमदाबाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुजलॉन एनर्जी को 1.01 करोड़ रुपये को नोटिस भेजा है। कंपनी को यह नोटिस वित्त वर्ष 2017 के लिए मिला था। कंपनी इस नोटिस के खिलाफ आगे की योजना बना रही। सुजलॉन एनर्जी को उम्मीद है कि वहां से उन्हें राहत मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस शेयर ने लगाई 5% की छलांग

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में कैसा रहा है?

बीते 3 महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतो में 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई बीएसई में 86.04 रुपये और 52 वीक लो लेवल 35.49 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 80,355.47 करोड़ रुपये रहा है।

बीते 2 साल के दौरान सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 476 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 500 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने पोजीशनल निवेशकों को 1800 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें