बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस शेयर ने लगाई 5% की छलांग, Q3 बिजनेस अपडेट से गदगद निवेशक
- नायका (FSN E-Commerce Ventures) की तरफ से तीसरी तिमाही को लेकर बिजनेस अपडेट दिया गया है। कंपनी ने बेहतर रेवन्यू की उम्मीद जताई है। इस बात का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। दिन में एक वक्त पर स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
Naykaa Share: शेयर बाजार में जहां एक तरफ सोमवार को हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ नायका (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज यानी सोमवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। नायका ने बताया है कि सितंबर की तिमाही उनके लिए काफी शानदार रही है।
नायका ने क्या दिए हैं अपडेट्स?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दिए अपडेट्स में बताया है कि नेट रेवन्यू ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। जीएमपी से नेट रेवन्यू तक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी साझा की। कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि उनका ब्यूटी बिजनेस पिछली तिमाही के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है।
बीएसई में आज नायका के शेयर 167.75 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर एक वक्त पर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 176.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली। दोपहर 3 बजे कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
शेयर बाजार में कंपनी का ओवर-आल प्रदर्शन कैसा रहा है?
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने पहले नायका के शेयरों को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 10 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, यह नया साल FSN E-Commerce Ventures के निवेशकों के लिए अबतक अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का 52 वीक हाई 229.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 139.95 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 490000 करोड़ रुपये से अधिक का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।