Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy share price falls in 8 percent in 2 days

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2 दिन में 8% लुढ़के, क्या आपका है दांव

  • Suzlon Energy share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 कारोबारी दिन के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2 दिन में 8% लुढ़के, क्या आपका है दांव

Suzlon Energy share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 कारोबारी दिन के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में भारी बिकवाली का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार यानी आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर गिरावट के साथ 51.29 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 49.56 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। गुरुवार और शुक्रवार को अगर मिला कर देखें तो सुजलॉन एनर्जी का शेयर 8 प्रतिशत से अधिक गिरा है।

ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन की तरह से भागने वाले रेलवे स्टॉक का हुआ बुरा हाल, आज फिर लुढ़का भाव

शेयरों में मचे हलचल पर क्या बोली कंपनी?

27 फरवरी को सुजलॉन एनर्जी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उन्होंने कंपनी के शेयरों में मूवमेंट को नोटिस किया है। कंपनी ने बताया है कि ऐसी कोई खबर नहीं है जिसकी वजह से प्राइस मूवमेंट पर असर पड़ा हो।

सुजलॉन एनर्जी के दिसंबर तिमाही कैसी रही थी?

कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना सालाना आधार पर 91 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। दिसंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 386.92 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 203.04 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू दिसंबर तिमाही 2968.81 करोड़ रुपये रहा है। जोकि बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में 91 प्रतिशत अधिक है। बता दें, एक साल पहले इसी क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1552.91 करोड़ रुपये रहा था।

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 37 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इसी दौरान बीएसई इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। बता दें, एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें