धोनी की युवा ट्रेडर्स को सलाह, इस काम से बचें, रोमांच के लिए कुछ और करें
- दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने युवाओं को F&O’ (फ्यूचर एंड ऑप्शन) दूर रहने की सलाह नहीं है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि जो युवा हैं प्लीज F&O में मत घुसना बाहर निकला मुश्किल हो जाएगा। जिनको रोमांच चाहिए वो कुछ और कर लें।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने F&O ट्रेडर्स को बड़ी सलाह दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने युवाओं को ‘F&O’ (फ्यूचर एंड ऑप्शन) से दूर रहने को है। उन्होंने कहा, “जीवन में कई प्रकार के रिस्क होते हैं जिन्हें आपको लेना चाहिए। लेकिन ऐसे खतरे जिनका भार आप नहीं उठा सकते उनसे दूर रहें।”
F&O को लेकर क्या बोले धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “...जिनकी दाढ़ी शादी सफेद हो गई है। उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं। सभी प्रोफेशनल ट्रेडर्स ट्रेडिंग करते रहे हैं। लेकिन जो युवा हैं प्लीज F&O में मत घुसना बाहर निकला मुश्किल हो जाएगा। जिनको रोमांच चाहिए वो कुछ और कर लें। ऐसा ना सोचें कि 5000 लगाता हूं देखता हूं क्या होता है? ये आपके लिए नहीं बना है। प्रोफेसनल उसको हैंडल कर सकते हैं।”
कौन हैं वो 10 प्रतिशत?
वो आगे कहते हैं, “F&O कुछ अलग है। जब आप लॉग इन करते हैं तो वो दिखाता है कि 90 प्रतिशत अपना पैसा गंवा देते हैं। मैं कहता हूं बाकि 10 प्रतिशत कौन है? वो 10 प्रतिशत बाकि 90 प्रतिशत के पैसे को खा रहे हैं। और उससे पैसा बना रहे हैं। .... नहीं यार F&O में लॉस होता है”
एक्सपर्ट्स पर भी कसा तंज
बातचीत के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने एक्सपर्ट्स पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मान लो मैंने को ‘A’ शेयर 1000 रुपये में खरीदा। वो 1800 रुपये से 2000 रुपये तक पहुंच जाता है। फिर से वो 1800 रुपये पर आ जाता है। लेकिन उस समय में सलाह दी जाती है कि इस गिरावट पर खरीदना चाहिए। मैं सोचता हूं कि 1000 रुपये के 1800 हो गए हैं। ऐसे में इस जो खरीदेगा वो अगले डिप पर कहां जाएगा। आल टाईम हाई पर जब सलाह आती है कि इससे ले लो इसका भविष्य शानदार है तो मैं कहता हूं कि मैं नहीं ले रहा हूं भाई।
स्टॉक के विषय में एक अच्छी बात यह है कि वो आपके अकाउंट में है। अगर आपने सही फंडामेंटल से खरीदे हैं तो आपको भारी नुकसान नहीं होगा।
(शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। शेयरों की खरीद और बिक्री से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।