Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share focused on Monday income tax department gave notice

सोमवार को फोकस में रहेंगे सुजलॉन एनर्जी के शेयर, मिला है नोटिस

  • सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। कंपनी को 1 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। यह नोटिस अहमदाबाद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मिला है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on

सोमवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयर फोकस में रहेंगे। इसके पीछे की वजह कंपनी को मिला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस है। कंपनी ने को अहमदाबाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1.01 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि यह डिमांड वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान पीएफ/ईएसआई में कर्मचारी कॉन्ट्रीब्यूशन में देरी से भुगतान से जुड़ा मामला है। सुजलॉन एनर्जी से नोटिस के खिलाफ अपील करने की तैयारी में है। कंपनी को उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा।

ये भी पढ़ें:HDFC Bank को मिला इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.5% हिस्सा खरीदने का अप्रूवल

कंपनी को हुआ है 260 करोड़ रुपये का फायदा

इससे पहले सुजलॉन एनर्जी ने बताया था कि वित्त वर्ष 2015-16 और 2016-17 के लिए लगाए गए 260.35 करोड़ रुपये को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने माफ कर दिया। डिपार्टमेंट ने यह फैसला ITAT के निर्णय के बाद लिया। बता दें, यह पेनाल्टी कंपनी के सितंबर तिमाही के प्रॉफिट से भी अधिक था।

पिछला एक महीना कंपनी के निवेशकों के लिए कैसा रहा?

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के बाद 1.54 प्रतिशत की गिरावट के बाद 61.96 रुपये के लेवल पर था।

पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 63 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो लेवल 35.49 रुपये है। बता दें, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 2 साल में 450 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक 2300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 84,558.85 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें