Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC Bank received approval from RBI to acquire stake in AU Small Finance bank

HDFC Bank को मिला इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.5% हिस्सा खरीदने का अप्रूवल, RBI का ग्रीन सिग्नल

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में 9.50 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए अप्रूवल दे दिया है। यह अप्रूवल 2 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में 9.50 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए अप्रूवल दे दिया है। आरबीआई के अप्रूवल लेटर के अनुसार यह प्रोसेस एक साल में पूरा करना है। अगर यह इस दौरान नहीं होता है तो यह अप्रूवल कैंसिल माना जाएगा। शुक्रवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का भाव बीएसई में 573.45 रुपये पर था। वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1749.30 रुपये पर था।

बैंक ने एक्सचेंज को दी क्या जानकारी?

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है, “एयू स्मॉल बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एचडीएफसी बैंक और उसके समूह की ईकाईयों (एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट, एचडीएफसी अर्गो जनरल लाइफ इंश्योरेंस) को 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का अप्रूवल दिया है। यह अगर यह अप्रूवल 1 साल में पूरा नहीं होता है तो यह अप्रूवल कैंसिल हो जाएगा।” यह अप्रूवल 2 जनवरी 2026 तक वैलिड रहेगा।

ये भी पढ़ें:Q3 रिजल्ट से पहले कंपनी को हुआ 128 करोड़ रुपये का फायदा, शेयरों में तेजी

एचडीएफसी ने बताया है कि कोटक महिंद्रा बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का भी आरबीआई का अप्रूवल मिला है।

शेयर बाजार में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान यह स्टॉक 25 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 534 रुपये और 52 वीक हाई 813 रुपये है। बता दें, पिछले दो साल में यह स्टॉक करीब 12 प्रतिशत टूटा है।

पिछले एक साल में एचडीएफसी बैंक के शेयरों की कीमतों में महज 4 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि बीएसई इंडेक्स 11 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें