Suzlon Energy का प्रॉफिट सालाना आधार पर 96% बढ़ा, शेयरों में करीब 4% की तेजी
- Suzlon Energy Ltd Share: सुजलॉन एनर्जी ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार में 96 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
Suzlon Energy Ltd Share: सुजलॉन एनर्जी ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 96 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। इस परिणाम के आने के बाद आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों को भाव करीब 4 प्रतिशत तक चढ़ गया।
बीएसई में आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 72.85 रुपये के लेवल खुले थे। कुछ ही देर में कंपनी के शेयर 73.50 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिस वजह से सुजलॉन एनर्जी के शेयर 70.26 रुपये के स्तर तक आ गए थे।
कंपनी को रेवन्यू कैसा रहा?
जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कुल प्रॉफिट 200.20 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 102.29 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट 95.72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, तिमाही दर तिमाही के हिसाब से देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है।
कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू दूसरी तिमाही में 2092.99 करोड़ रुपये रहा। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 1417.21 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर देंखें तो सुजलॉन एनर्जी के रेवन्यू में भी 47.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, 30 सितंबर 2024 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 7700 थी।
सितंबर तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ 1166 मेगावाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट साइन किया है। यह देश का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा ऑर्डर है। इस एग्रीमेंट में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 2 प्रोजेक्ट और इंडियन ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक प्रोजेक्ट शामिल हैं।
एक्सपर्ट की क्या है राय?
ब्रकोरेज फर्म नुवामा ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 67 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।