Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata power acquire stake in bhutan Khorlochhu Hydro Power Ltd

Tata Power ने भूटान की इस कंपनी में खरीदी 40% हिस्सेदारी, फोकस में शेयर

  • टाटा पावर ने भूटान की कंपनी Khorlochhu Hydro Power Ltd में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की है। इस डील के लिए टाटा पावर को 830 करोड़ खर्च करने होंगे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Ltd) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने भूटान की कंपनी Khorlochhu Hydro Power Ltd में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीद लिया है। कंपनी ने 28 अक्टूबर को शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण की जानकारी दी है।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 428.40 रुपये के स्तर पर खुले थे। हालांकि, कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

कंपनी ने क्या कुछ कहा है?

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Khorlochhu Hydro Power Limited में 40 प्रतिशत इक्विटी को एक या उससे अधिक बार में खरीदने का प्रस्ताव दिया था।” इस मसले पर कंपनी ने आज (सोमवार) को KHPL के शेयर होल्डर्स और KHPL से शेयर खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है।

ये भी पढ़ें:Afcons Infrastructure IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज, GMP में सुधार

830 करोड़ रुपये खर्च करेगी कंपनी

टाटा पॉवर इस हिस्सेदारी खरीदने के लिए कुल 830 करोड़ रुपये एक या उससे अधिक बार में खर्च करेगी। माना जा रहा है कि शुरुआती चरण 31 मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। बता दें, कंपनी को इस डील की वजह से 600 मेगावाट के इस प्लांट में हिस्सेदारी मिल जाएगी। टाटा पावर का इस समय फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर है।

निवेशकों के लिए मुश्किलों भरा पिछला एक महीना

बीते एक महीने के दौरान टाटा पावर लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 5 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, इस गिरावट के बाद बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में टाटा पावर का 52 वीक हाई 494.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 234.95 रुपये है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें