Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Ltd Share day by day down price 61 rupees after huge 2200 pc return

दिन पर दिन पस्त होते जा रहा यह एनर्जी शेयर, लगातार टूट रहा भाव, ₹61 पर आया शेयर, 2200% चढ़ चुका था दाम

  • Suzlon Energy Ltd Share: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयर दिन पर दिन पस्त हो रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 7% से अधिक गिरकर 61.84 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy Ltd Share: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयर में इन दिनों जमकर मुनाफावसूली चल रही है। कंपनी के शेयर दिन पर दिन पस्त हो रहे हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीते शुक्रवार को 7% से अधिक गिरकर 61.84 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। दरअसल, सुजलॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (नए कारोबार) ईश्वर चंद मंगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मंगल नए अवसर तलाश करना चाहते हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में त्यागपत्र के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल ने बाहर नए अवसरों का पता लगाने के लिए आठ नवंबर, 2024 को कारोबारी समय समाप्ति से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगल ने अपने त्यागपत्र में कहा, “समूह के साथ 28 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहने के बाद यह मेरे लिए सचमुच एक कठिन निर्णय था।”

लगातार टूट रहा शेयर

बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी शेयर की 52-सप्ताह की उच्च कीमत 86.04 रुपये प्रति शेयर (12/09/2024 को) और 52-सप्ताह की निचली कीमत 31.35 रुपये प्रति शेयर (02/11/2023 को) है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 60% की बढ़ोतरी हुई और इस साल अब तक 2024 में 65% की बढ़ोतरी हुई। पिछले 1 साल में 64% की बढ़ोतरी हुई। सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 5 साल में 2200% तक उछल गए। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:अगले सप्ताह खुल रहे हैं ये 3 IPO, चेक करें प्राइस बैंड से लेकर GMP समेत डिटेल
ये भी पढ़ें:6-9 महीने के भीतर ₹340 तक जाएगा यह शेयर, राष्ट्रपति के पास हैं 373 करोड़ शेयर

सितंबर तिमाही के नतीजे

अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी। सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य कारोबार अब बाजार की गति को भुनाने के लिए ठोस आधार पर है।’’

सुजलॉन समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) हिमांशु मोदी ने कहा, ‘‘लंबे समय तक भारी मानसून के कारण अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण माहौल में, हम मजबूत मार्जिन और 96 प्रतिशत सालाना लाभ के साथ लगातार वृद्धि हासिल करने में सक्षम रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाने और व्यवसाय को स्थायी रूप से बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक उपायों को लागू करके दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। यह रणनीति हमें दक्षता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में भी मदद करेगी।’’ कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5.1 गीगावाट है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें