Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy and Inox Wind shares focus today after this draft notification for wind turbine models

आज फोकस में रहेंगे ये दो एनर्जी शेयर, एक तो रिटेल निवेशकों का है फेवरेट, कीमत ₹55

  • ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में पवन टर्बाइनों के मैन्युफैक्चरिंग में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख कंपोनेंट्स जैसे ब्लेड, गियरबॉक्स, जनरेटर और टावरों, की स्थानीय स्तर पर खरीद को अनिवार्य बनाया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
आज फोकस में रहेंगे ये दो एनर्जी शेयर, एक तो रिटेल निवेशकों का है फेवरेट, कीमत ₹55

Wind Energy Stock: शेयर बाजार में आज सोमवार 21 अप्रैल को सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड के शेयरों पर नजर रहेगी। यानी ये दोनों शेयर फोकस में रहेंगे। इसके पीछे एक खबर है। दरअसल, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने पवन टरबाइन मॉडलों के लिए मॉडलों और निर्माताओं की संशोधित सूची (आरएलएमएम) के लिए नई ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में पवन टर्बाइनों के मैन्युफैक्चरिंग में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख कंपोनेंट्स जैसे ब्लेड, गियरबॉक्स, जनरेटर और टावरों, की स्थानीय स्तर पर खरीद को अनिवार्य बनाया गया है।

क्या है उद्देश्य

इस कदम का उद्देश्य पवन टरबाइन प्रोडक्शन में घरेलू सामग्री के उपयोग को बढ़ाना है तथा ब्लेड, टावर, गियर बॉक्स और जनरेटर को अनिवार्य रूप से घरेलू विक्रेताओं से खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 6 महीने के भीतर भारत में डेटा सेंटर तथा अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित करना भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा, इस कदम का उद्देश्य पवन टरबाइन जनरेटर बाजार में चीनी OEM की चिंताओं को दूर करना है, जिससे बाजार हिस्सेदारी के संभावित नुकसान और पवन टरबाइन उत्पादन (WTG) मार्जिन पर दबाव के बारे में चिंताओं को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें:कम हुआ इस कंपनी का कर्ज, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:61 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार अपर सर्किट, अब डिविडेंड दे रही है कंपनी

शेयरों के हाल

रिटेल निवेशकों के फेवरेट सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को 1.4% बढ़कर ₹55.1 पर बंद हुए थे। शेयर में हाल ही में ₹86 के उच्चतम स्तर से लगभग 40% की गिरावट आई है। बता दें कि बीएसई शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी का रिटेल स्वामित्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 25.12% तक बढ़ गया, जो पिछली तिमाही या वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 24.49% था। वहीं, पिछले गुरुवार को आइनॉक्स विंड के शेयर 1.2% गिरकर ₹162 पर बंद हुए और हाल ही में ₹261 के उच्चतम स्तर से 37% नीचे हैं। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें