Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Macrotech Developers Share may focus tomorrow Cuts Net Debt by 7 in Q4

कम हुआ इस कंपनी का कर्ज, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर, आपका है दांव?

  • अपनी हालिया परिचालन सूचना में, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लोन 320 करोड़ रुपये घटकर 3,990 करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर, 2024 के अंत में कंपनी का शुद्ध ऋण 4,300 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक था।

Varsha Pathak भाषाSun, 20 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
कम हुआ इस कंपनी का कर्ज, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर, आपका है दांव?

Macrotech Developers Share: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का नेट कर्ज जनवरी-मार्च तिमाही में 7 प्रतिशत घटकर लगभग 4,000 करोड़ रुपये रह गया है। यह मजबूत हाउसिंग सेल और ग्राहकों से फंड कलेक्शन के कारण हुआ। लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर में से है। अपनी हालिया परिचालन सूचना में, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लोन 320 करोड़ रुपये घटकर 3,990 करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर, 2024 के अंत में कंपनी का शुद्ध ऋण 4,300 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक था। कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 1,232 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल

भविष्य की परियोजनाओं के विकास के लिए भूखंड प्राप्त करने में महत्वपूर्ण निवेश के बावजूद कंपनी अपने कर्ज को कम कर पाई है। कंपनी आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने के लिए सीधे जमीन खरीदने के साथ-साथ भूस्वामियों के साथ साझेदारी भी करती है। पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग और ग्राहकों से अच्छे धन संग्रह के कारण मैक्रोटेक डेवलपर्स का आंतरिक नकदी प्रवाह मजबूत रहा।

ये भी पढ़ें:61 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार अपर सर्किट, अब डिविडेंड दे रही है कंपनी
ये भी पढ़ें:₹8346 करोड़ के कर्ज भुगतान से चूक गई कंपनी, ₹44 पर आया शेयर, कभी ₹380 था भाव

पिछले वित्त वर्ष में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,630 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 14,520 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में ग्राहकों से इसका संग्रह 29 प्रतिशत बढ़कर 14,490 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 11,260 करोड़ रुपये था। मजबूत बिक्री और संग्रह ने कंपनी को भूमि अधिग्रहण में महत्वपूर्ण निवेश करने में मदद की। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आवास परियोजनाओं के विकास के लिए एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र), बेंगलुरु और पुणे में 10 भूखंड का अधिग्रहण किया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें