पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान, 1 पर मिलेगा 1 फ्री शेयर, डिविडेंड भी बांटेगी कंपनी
- सूर्या रोशनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किए हैं। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर देगी। साथ ही, कंपनी ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है।
स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। सूर्या रोशनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किए हैं। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। सूर्या रोशनी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 611.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 841.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 467.15 रुपये है।
कंपनी ने डिविडेंड भी किया अनाउंस
सूर्या रोशनी (Surya Roshni) ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी अनाउंस किया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 फिक्स की है। सूर्या रोशनी ने पिछले साल अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया था। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था। सूर्या रोशनी का नेट प्रॉफिट सितंबर 2024 तिमाही में 55.06 पर्सेंट घटकर 34.16 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.01 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 20.19 पर्सेंट घटकर 1528.89 करोड़ रुपये रही है।
दो साल में 161% उछल गए सूर्या रोशनी के शेयर
सूर्या रोशनी के शेयर पिछले 2 साल में 161 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 11 नवंबर 2022 को 233.73 रुपये पर थे। सूर्या रोशनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 611.75 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में सूर्या रोशनी के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आई है। पिछले 5 साल में सूर्या रोशनी के शेयरों में 642 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 82.43 रुपये से बढ़कर 611 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 841.50 रुपये है। वहीं, सूर्या रोशनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 467.15 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।