Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Bharat Global Developers reported profit over 10 crore rupee company Share rallied 5700 Percent

33 हजार रुपये से 10 करोड़ रुपये के पार मुनाफा, साल भर में 5700% उछले शेयर, डिविडेंड और बोनस शेयर देने की तैयारी

  • सितंबर 2023 तिमाही के 33000 रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले भारत ग्लोबल डिवेलपर्स को सितंबर 2024 तिमाही में 10.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 5700% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

मल्टीबैगर कंपनी भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1152.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयरों में यह तेज उछाल सितंबर तिमाही में तगड़े नतीजों के बाद आया है। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी को सिर्फ 33000 रुपये (0.33 लाख रुपये) का प्रॉफिट हुआ था, जो कि सितंबर 2024 तिमाही में बढ़कर 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले एक साल में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयरों में 5700 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

कंपनी को दूसरी तिमाही में 10.11 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 10.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को 0.33 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 4 गुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। जून 2024 तिमाही में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स को 2.54 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू चार गुना बढ़कर 216.5 करोड़ रुपये रहा है, जो कि जून 2024 तिमाही में 54 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:बंपर मुनाफे के बाद रॉकेट बने नवरत्न कंपनी के शेयर, डिविडेंड का भी हुआ है ऐलान

एक साल में 5784% चढ़ गए कंपनी के शेयर
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 5784 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 19.59 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 1152.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 1971 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 55.64 रुपये पर थे, जो कि 14 नवंबर 2024 को 1150 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:अब बदल जाएगा इस कंपनी का नाम, शेयर को बेचने की लगी होड़, शेयरहोल्डर्स के लिए खबर

बोनस शेयर और डिविडेंड देने की तैयारी में कंपनी
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 18 नवंबर 2024 को होनी है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड 10:8 के रेशियो में बोनस शेयर देने पर विचार करेगा। साथ ही, कंपनी का बोर्ड 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर भी विचार करेगा। कंपनी का बोर्ड 100% तक डिविडेंड का भी ऐलान कर सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें