29 नवंबर को खुल रहा है Suraksha Diagnostic IPO, प्राइस बैंड सेट
- Suraksha Diagnostic IPO खुलने जा रहा है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ पर 29 नवंबर से दांव लगा पाएंगे। बता दें, कंपनी ने 420 रुपये से 441 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है।
Suraksha Diagnostic IPO ओपन होने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (IPO News) निवेशकों के लिए 29 नवंबर को खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी ने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है।
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए 420 रुपये से 441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 4 दिसंबर 2024 को किया जा सकता है। वहीं, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 6 दिसंबर को प्रस्तावित है। बता दें, कोई निवेशक 25 नवंबर तक इस आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।
Suraksha Diagnostic IPO का साइज 846.25 करोड़ रुपये है। कंपनी 1.92 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। ओएफएस के तहत प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल, सतीश कुमार वर्मा और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल शेयर बेचेंगे। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ से पहले 61.07 प्रतिशत थी।
किसके लिए कितना हिस्सा?
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। वहीं, एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी। कंपनी पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और मेडिकल कंसल्टेंसी सर्विसेज देती है। 30 जून 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का काम बंगाल,बिहार, असम और मेघालय तक फैला हुआ है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 7.67 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहला एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।