Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Supreme court rejects AGR re computation plea of Vodafone Idea shares crash 15 percent today 10 rupees price

सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, बिखर गए कंपनी के शेयर, बेचने की लगी होड़, ₹10 पर आ गया भाव

  • Vodafone Idea shares: संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई और यह शेयर करीबन 16% तक टूट गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर 10.98 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak मिंटThu, 19 Sep 2024 07:06 AM
share Share
पर्सनल लोन

Vodafone Idea shares: संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई और यह शेयर करीबन 16% तक टूट गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर 10.98 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया की फिर से गणना करने के लिए दूरसंचार दिग्गज वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने बकाया एजीआर की गणना में गणितीय गलती का हवाला देते हुए सुधारात्मक याचिकाएं दायर की थीं। वोडाफोन आइडिया का एजीआर बकाया वर्तमान में ₹70,300 करोड़ है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुसार, भारती एयरटेल पर वर्तमान में ₹36,000 करोड़ का एजीआर बकाया है।

क्या है डिटेल?

दूरसंचार कंपनियों के लिए एक झटका में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और बीआर गवई की शीर्ष अदालत की पीठ ने गुरुवार को एजीआर बकाया की पुनर्गणना पर याचिकाओं के बैच को खारिज कर दिया। दूरसंचार कंपनियों की सुधारात्मक याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट से एजीआर और अन्य गैर-राजस्व संबंधी बकाये की मांग करने वाले दूरसंचार विभाग (डीओटी) के आदेश के पक्ष में अपने 2019 के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है। दूरसंचार कंपनियों ने दावा किया कि दूरसंचार विभाग ने एजीआर बकाये की गणना में 'गंभीर गलती' की और इस तरह 'मनमानी' जुर्माना राशि लगाई।

ये भी पढ़े:लिस्ट होते ही IPO प्राइस से नीचे आ गया शेयर, बेचने की लगी होड़, ₹82 पर आ गया भाव
ये भी पढ़े:लिस्टिंग के 3 दिन के भीतर 170% मुनाफा, अब शेयर बेचने की होड़, ₹156 पर आया भाव

कंपनी के शेयर

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर इक्विटी एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव ने कहा, 'अब सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर की फिर से गणना करने की टेलीकॉम कंपनी की याचिका खारिज कर दी है, जिससे वोडाफोन आइडिया के शेयरों में रिकवरी की संभावना और कम हो गई है। यही कारण है कि दूरसंचार स्टॉक आज नोजडाइविंग कर रहा है। दोपहर 12:00 बजे वोडाफोन आइडिया के शेयर 15% लोअर सर्किट पर 10.96 रुपये पर लॉक किए गए थे, जबकि भारती एयरटेल के शेयर एनएसई पर 0.65% बढ़कर 1,665.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें