Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Housing Finance Ltd share down 10 percent today after book profit 170 percent

लिस्टिंग के 3 दिन के भीतर 170% मुनाफा, अब शेयर बेचने की होड़, ₹156 पर आया भाव

  • Bajaj Housing Finance Ltd: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। बंपर लिस्टिंग के बाद अब कंपनी के शेयर में दो कारोबारी दिन से लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 06:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bajaj Housing Finance Ltd: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार फोकस में हैं। बंपर लिस्टिंग के बाद अब कंपनी के शेयर में दो कारोबारी दिन से लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज गुरुवार को भी इस शेयर में 10% से अधिक की गिरावट देखी गई और इंट्रा डे में यह शेयर 156.29 रुपये के लो पर पहुंच गए। 11.30 बजे के आसपास एनएसई पर इस शेयर में बिकवाली देखी गई। कंपनी के इस शेयर पर बाय क्वांटिटी 4,01,916 वहीं, सेल क्वांटिटी 1,37,12,974 थी। बीते बुधवार को यह शेयर 4% से अधिक गिरा था और 173.69 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को इंट्रा डे में यह शेयर 188.45 रुपये का नया हाई भी बनाया था। यानी कि आईपीओ प्राइस से यह शेयर करीबन 170% तक चढ़ चुका है।

क्या है डिटेल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 16 सितंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। स्टॉक ₹150 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था। यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर के मुकाबले 114% अधिक प्रीमियम पर था। एनालिस्ट का मानना ​​है कि स्टॉक प्राइस में हालिया उछाल के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मजबूत लिस्टिंग के बाद रैली और अब छोटी अवधि के लिए इसमें मुनाफावसूली देखी जा सकती। हालांकि भारत में कंपनी और हाउसिंग फाइनेंस उद्योग की दीर्घकालिक संभावनाएं अच्छी हैं, लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक की कीमत स्थिरता में समय लगेगा।” गोरक्षकर का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2024 की कमाई के हिसाब से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का मूल्यांकन महंगा लग रहा है। वह सलाह देते हैं कि आईपीओ निवेशकों को बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयरों की अपनी होल्डिंग्स में आंशिक लाभ बुक करना चाहिए, जबकि सुझाव देते हुए कि ₹150 - 155 का स्तर नए निवेशकों के लिए अच्छा प्रवेश स्तर हो सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें