Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sunteck Realty share price jumpes 11 percent after Q3 Result

Q3 रिजल्ट के बाद रॉकेट बना कंपनी का शेयर, बदहाली में किया मालामाल, 11% चढ़ा भाव

  • सनटेक रिएल्टी के शेयरों में आज 11 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 535.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 11.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी 546 रुपये के लेवल पर खुला था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
Q3 रिजल्ट के बाद रॉकेट बना कंपनी का शेयर, बदहाली में किया मालामाल, 11% चढ़ा भाव

Sunteck Realty share price: सनटेक रिएल्टी के शेयरों में आज 11 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 535.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 11.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी 546 रुपये के लेवल पर खुला था। बता दें, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:100% से अधिक का रिटर्न, IPO ने किया कमाल, आज फिर लगा अपर सर्किट

रेवन्यू में 281% की उछाल

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 162 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 281 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 42 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में 426 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 537 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का पैट 43 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 10 करोड़ रुपये का रहा था।

कंपनी का प्री-सेल्स सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में प्री सेल्स 635 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले दिस दिसंबर तिमाही में प्री सेल्स 455 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार में कंपनी का ओवर आल प्रदर्शन कैसा है?

पिछले एक सप्ताह में इस कंपनी के शेयरों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 15 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 8 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 698.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 379 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7589.60 करोड़ रुपये का है। बता दें, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें