Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sat Kartar Shopping geve more than 100 percent return share hit upper circuit today

100% से अधिक का रिटर्न, IPO ने किया कमाल, आज फिर लगा अपर सर्किट

  • Sat Kartar Shopping shares: सत करतार शॉपिंग के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में सुबह-सुबह अपर सर्किट लगा। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 178 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
100% से अधिक का रिटर्न, IPO ने किया कमाल, आज फिर लगा अपर सर्किट

Sat Kartar Shopping shares: सत करतार शॉपिंग के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में सुबह-सुबह अपर सर्किट लगा। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 178 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग शुक्रवार को हुई थी। कंपनी के शेयर बाजार में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 153.90 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

लिस्टिंग के बाद से भी कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस आईपीओ पर जिन निवेशकों ने दांव लगाए होंगे और उन्होंने शेयरों को होल्ड किया होगा उनका पैसा दोगुना हो चुका है। बता दें, सत करतार शॉपिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर हो चुका है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 35% चढ़ा Vi का शेयर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कंपनी के हक में फैसला

10 जनवरी को ओपन हुआ था आईपीओ

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 10 जनवरी को खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर रिटेल निवेशकों के लिए दांव लगाने के लिए 14 जनवरी तक का मौका था। इस एसएमई आईपीओ के लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

300 गुना से अधिक सब्सक्राइब

इस आईपीओ को 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को ओवरआल 332.78 गुना सब्सक्राइब किया था। वहीं, रिटेल कैटगरी में 250 गुना, क्यूआईबी में 124.75 गुना और एनआईआई कैटगरी में 800 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी के आईपीओ का साइज 33.80 करोड़ रुपये था। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित था। बता दें, कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 9 जनवरी को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 9.55 करोड़ रुपये जुटाए थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें