Tata Group का स्टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा, पोजीशनल निवेशक हुए करोड़पति, आपके पास हैं शेयर?
- Tata Group की कंपनी ट्रेंट ने पिछले कुछ सालों के दौरान निवेशकों धांसू रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन हर साल बेहतर हुआ है। महज 2 लाख रुपये का निवेश करके 10 साल तक पैसा होल्ड करने वाले ट्रेंट के निवेशक आज करोड़पति बन गए हैं।
पिछले एक साल के दौरान जिस एक टाटा ग्रुप (Tata Group) ने शानदार रिटर्न दिया है। वो ट्रेंट (Trent Ltd) ही है। कंपनी के शेयर बीएसई 100 इंडेक्स में पिछले एक साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक साबित हुआ है। महज एक साल के अंदर टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 1400 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। महज 10 साल में इस कंपनी ने कुछ पोजीशनल निवेशकों को करोड़पति भी बनाया है। आइए विस्तार से समझते हैं ट्रेंट के शेयरों के प्रदर्शन के विषय में -
ट्रेंट के शेयरों का भाव 5 साल में 1400 प्रतिशत और 10 साल में 6200 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में 10 साल पहले 2 लाख रुपये का शेयर खरीदने वाले निवेशक अबतक होल्ड करने पर करोड़पति बन गए हैं। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7167.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी रिटेल सेक्टर पर फोकस करती है। इसके पोर्टफोलियो में Westside, Zudio, और Star जैसे ब्रांड हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सालाना आधार पर इस दौरान ट्रेंट का रेवन्यू 56.16 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, प्रॉफिट 126.30 प्रतिशत बढ़ा है। तिमाही नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज हाउस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं।
वित्त 2022 से 2025 के दौरान तेजी से हुआ विस्तार
ट्रेंट का रेवन्यू वित्त वर्ष 2022 के दौरान 379.60 करोड़ रुपये रहा था। जोकि इस बार 4038 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जबकि अब 342.20 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। 22 में प्रति शेयर कमाई निगेटिव 2.4 प्रतिशत थी। अब यह 9.6 रुपये हो गई है।
तेजी के साथ विस्तार कर रही है कंपनी
कंपनी लगातार तेजी के साथ विस्तार भी कर रही है। वेस्टसाइड स्टोर की संख्या 228 पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के डाटा के अनुसार जूडियो के स्टोर की संख्या 559 और स्टार के स्टोर की संख्या 72 हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।