Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sudarshan Pharma Industries announced stock split record date before 20 nov

1 शेयर का 10 हिस्सों में हो रहा है बंटवारा, रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर से पहले, आज शेयरों में लगा अपर सर्किट

  • सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma Industries) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के एक शेयर का 10 हिस्सों में बंटवारा होगा।इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:44 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split News: शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक की लिस्ट में सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma Industries) है। कंपनी के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को फिर से अपर सर्किट लगा है। आज अपर सर्किट लगने की वजह स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना है।

20 नवंबर से पहले है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 18 नवंबर, दिन सोमवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो जाएगा। ऐसे में अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीदने होंगे।

ये भी पढ़ें:RVNL सहित इस रेलवे स्टॉक की हालत आज खराब, 7% तक गिरा भाव

कोई भी कंपनी तब शेयरों का बंटवारा करती है जब उसे लगता है कि स्टॉक का भाव अधिक हो गया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशक इस शेयर से दूरी बना रहे हैं।

90 दिन में पैसा हुआ डबल

इस स्टॉक की कीमतों में पिछले 90 दिनों के दौरान 131 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 482.52 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 452.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 58.20 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 981.89 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:खराब जीएमपी के बाद भी स्विगी आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स

बता दें, कंपनी ने एक ही बार डिविडेंड दिया है। बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी ने 2023 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 0.30 पैसे का डिविडेंड दिया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें