इन बैंकों में FD करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न; फटाफट से चेक कर लें लेटेस्ट रेट
पिछले 8 महीनों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे जमा करने वालों के लिए सचमुच बहार आ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण आरबीआई (RBI) का लगातार अंतराल पर रेपो रेट (Repo rate) में इजाफा करना माना जा रहा है।

पिछले 8 महीनों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे जमा करने वालों के लिए सचमुच बहार आ गया है। इसका सबसे बड़ा कारण आरबीआई (RBI) का लगातार अंतराल पर रेपो रेट (Repo rate) में इजाफा करना माना जा रहा है। आरबीआई ने मई महीने के बाद से अब तक कुल 5 बार रेपो रेट में इजाफा कर दिया है। इसके बाद लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में इजाफा किया है।
पिछले हफ्ते एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंकों (HDFC Bank) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में इजाफा किया है। इन बैंकों के अलावा भी पिछले हफ्ते कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। आइए जानते हैं इन बैंकों के द्वारा बढ़ाए गए एफडी रेट्स की डिटेल्स।
यहां मिलेगा एडिशनल 0.50% का ब्याज
आईडीबीआई फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने कस्टमर्स को 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 21 दिसंबर से लागू होंगी।
7.25% तक ब्याज दे रहा है यूको बैंक
यूको बैंक (UCO Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 2.90 पर्सेंट से 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.15 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 दिसंबर से लागू है।
यहां मिलेगा 7.75% का ब्याज
प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। यूको बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 18 दिसंबर से लागू है।
IDBI Bank एफडी रेट्स
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.75 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 दिसंबर से लागू है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।