Yes bank stock today hit 52 week high what expert says about future 52 वीक हाई पर पहुंचा Yes Bank का शेयर, बेचें, खरीदें या होल्ड करें? , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Yes bank stock today hit 52 week high what expert says about future

52 वीक हाई पर पहुंचा Yes Bank का शेयर, बेचें, खरीदें या होल्ड करें?

Yes Bank: प्राइवेट बैंक यस बैंक के शेयरों का भाव आज 23 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 वीक हाई है। पिछले एक महीने से यस बैंक के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 11:28 AM
share Share
Follow Us on
52 वीक हाई पर पहुंचा Yes Bank का शेयर, बेचें, खरीदें या होल्ड करें?

Yes Bank Share Price: प्राइवेट बैंक यस बैंक के शेयरों का भाव आज 23 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 वीक हाई है। पिछले एक महीने से यस बैंक के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। मौजूदा स्थितियों को देखकर लग रहा है कि बैंक की शेयर बाजार में रफ्तार कम नहीं होने जा रही है। बीएसई में यस बैंक के शेयर 22 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में करीब 5 प्रतिशत की उछाल के बाद ये 23 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। 

28 रुपये तक जा सकता है भाव (yes bank target price)

यस बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक का फंडामेंटल और टेक्निकल पक्ष मजबूत नजर आ रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार चार्ट पैटर्न पर भी यस बैंक मजबूत नजर आ रहा है। 21 रुपये के ब्रेक आउट को ध्यान में रख सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में यस बैंक के शेयर 25 रुपये से 28 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 

यस बैंक के शेयरों में क्यों है तेजी? 

राकेश बंसल वेंचर्स के को-फाउंडर राकेश बंसल कहते हैं, “यस बैंक 2018 के क्रासिस के बाद मजबूत नजर आ रहा है। प्राइवेट बैंक ने बताया है कि उनके पास 75 लाख से ग्राहक हैं। मौजूदा समय में यस बैंक के पास 3.54 लाख करोड़ रुपये का टोटल एसेट है। यस बैंक यूपीआई पेमेंट्स में नंबर एक है। मौजूदा समय में देश में यस बैंक के पास 1192 ब्रांच हैं।”

शेयर बाजार में पिछला 6 महीना का कैसा रहा है? 

बीते एक महीने के दौरान इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने में यह स्टॉक पोजीशनल निवेशकों को 40 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। यस बैंक का 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।