Yes Bank के तिमाही नतीजों से एक्सपर्ट गदगद! बोले <span class='webrupee'>₹</span>31 तक जाएगा भाव
Yes Bank को दिसंबर तिमाही में 231.60 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 51.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यस बैंक तिमाही नतीजों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

Yes Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक को लेकर अच्छी खबर आई है। बैंक तिमाही ने अपने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट सभी के साथ साझा कर दिया है। बैंक ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट में 349.70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
यस बैंक को दिसंबर तिमाही में 231.60 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 51.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, मार्केट का अनुमान था कि दिसंबर क्वार्टर में बैंक को 415 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है।
बैंक के तिमाही नतीजों के अनुसार एनपीए 2 प्रतिशत पर ही रहा है। एक साल पहले भी यह 2 प्रतिशत पर ही था। हालांकि, नेट एनपीए गिरकर 0.9 प्रतिशत हो गया है।
शेयरों में आएगी तेजी?
तिमाही नतीजों के आने से पहले गुरुवार यस बैंक के शेयर 0.20 रुपये प्रति शेयर की उछाल के साथ 24.90 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। प्रभुदाल लीलाधर के टेक्निकल एनालिस्ट शिजू कहते हैं, “पिछले 3 महीनों के दौरान यस बैंक का शेयर 16 रुपये के जोन से बाहर निकलने में सफल रहा है। अगर स्टॉक 25.70 रुपये से 26 रुपये के जोन को तोड़ने में सफल रहा तो यह 28.50 रुपये से 31 रुपये तक जा सकता है।”
यस बैंक के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यस बैंक का 52 वीक हाई 26.25 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 14.40 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।