डिविडेंड से मालामाल कर रही ये कंपनी, निवेशकों को दिया ₹683 का मुनाफा
PPF की ब्याज दर 7.10 प्रतिशत प्रति वर्ष पर स्थिर रही है जबकि EPF की ब्याज दर 8.10 प्रतिशत प्रति वर्ष बनी हुई है। इसी तरह, पिछले एक साल में बैंक एफडी दरें लगभग 6-7 प्रतिशत के बीच हैं।
शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए किसी सही स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको ना सिर्फ रिटर्न मिलता है बल्कि डिविडेंड और बोनस शेयर के जरिए भी मुनाफा कमा सकते हैं। कई कंपनियां हैं जो समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान करती हैं। ऐसी ही एक कंपनी फार्मा सेक्टर की सनोफी इंडिया Sanofi India है।
तीन बार दिया डिविडेंड: चालू वित्त वर्ष में Sanofi India ने ₹683 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Sanofi India के शेयरों ने वित्त वर्ष 2023 में तीन मौकों पर डिविडेंड दिया। इसके तहत ₹309 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड, ₹181 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड शामिल है। इसके बाद एक बार फिर सनोफी इंडिया ने ₹193 का स्पेशल डिविडेंड दिया। इस तरह चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को फार्मा कंपनी ने कुल ₹683(₹309 + ₹181 + ₹193) प्रति शेयर डिविडेंड दिया है।
वित्त वर्ष 2023 की शुरुआत में Sanofi India के शेयर की कीमत ₹7500 प्रति शेयर थी। इसका मतलब है अगर किसी निवेशक ने चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में इस फार्मा स्टॉक में निवेश किया था तो डिविडेंड यील्ड लगभग 9.10 प्रतिशत [(₹683 x 100) / 7500] बनता है। यह पीपीएफ, बैंक एफडी के रिटर्न से ज्यादा है।
बता दें कि PPF की ब्याज दर 7.10 प्रतिशत प्रति वर्ष पर स्थिर रही है जबकि EPF की ब्याज दर 8.10 प्रतिशत प्रति वर्ष बनी हुई है। इसी तरह, पिछले एक साल में बैंक एफडी दरें लगभग 6-7 प्रतिशत के बीच हैं। हालांकि, अब Sanofi India के शेयर की कीमत लगभग ₹7,500 प्रति शेयर के स्तर से घटकर लगभग ₹5755 प्रति शेयर के स्तर पर आ गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।