Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro Q3 Result profit drops 12 percnet YoY 2694 crore rs interim dividend announced - Business News India

12% प्रॉफिट गिरने के बाद भी डिविडेंड बांटेगी Wipro, शेयर खरीदने की लूट

Wipro Q3 Result: शुक्रवार को विप्रो के शेयर रॉकेट बन गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 465.45 रुपये पर पहुंच गई। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 3.88% की तेजी को दिखाता है। 

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 04:49 PM
share Share

Wipro Q3 Result: आईटी सेक्टर की एक और कंपनी- विप्रो लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) लगभग 12% गिरकर 2,694 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व 4.4% गिरकर 22,205 करोड़ रुपये हो गया। विप्रो के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड भुगतान की भी सिफारिश की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 10 फरवरी 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

अगर तिमाही आधार पर देखें तोराजस्व में 1.4% की गिरावट आई जबकि प्रॉफिट 1.8% बढ़ गया है। दिसंबर में समाप्त नौ महीनों की अवधि के दौरान राजस्व मात्र 0.4% बढ़कर 67,552 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट लगभग 1% घटकर 8,211 करोड़ रुपये पर था।

कर्मचारियों की संख्या में फिर आई गिरावट
विप्रो की कर्मचारियों की संख्या में लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट आई है। जुलाई- दिसंबर तिमाही के दौरान एक तिमाही पहले की तुलना में 4,473 कम कर्मचारी थे। कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 240,234 है। पिछले बारह महीने के आधार पर विप्रो में नौकरी छोड़ने की दर 14.2 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही में 15.5 प्रतिशत थी। कंपनी ने कहा कि विप्रो ऑपरेशन स्किल में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्व में नरमी के माहौल में भी मार्जिन स्थिर रहे।
 
शेयर खरीदने को टूटे निवेशक

विप्रो के तिमाही नतीजों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 465.45 रुपये पर पहुंच गई। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले 3.88% की तेजी को दिखाता है। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 469 रुपये थी। यह 52 वीक के हाई 483 रुपये के करीब है। बता दें कि इस साल 1 जनवरी को विप्रो के शेयर ने 483.40 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें