Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro Q2 net profit almost flat at 2667 crore rs know result detail - Business News India

Wipro की 5 कंपनियों का वजूद होगा खत्म! कैसे रहे तिमाही नतीजे, जानें

आईटी कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 2,667.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,649.1 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 04:48 PM
share Share

Wipro Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का नेट प्रॉफिट 2,667.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 2,649.1 करोड़ रुपये रहा था। विप्रो ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसका परिचालन राजस्व हल्की गिरावट के साथ 22,515.9 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 22,539.7 करोड़ रुपये रहा था।

5 कंपनियों का विलय: इसके साथ ही कंपनी ने अपनी 5 सहायक कंपनियों का इसमें विलय करने की घोषणा की है।
1) विप्रो एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
2) विप्रो ओवरसीज आईटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
3) विप्रो टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले एनकोर थीम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)
4) विप्रो ट्रेडमार्क होल्डिंग लिमिटेड
5) विप्रो VLSI डिजाइन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

इस बीच, ट्रेडिंग में विप्रो के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। विप्रो के शेयर की कीमत 0.94% गिरकर 407.40 रुपये पर आ गई।  

कर्मचारियों की संख्या में गिरावट: विप्रो ने लगातार चौथी तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखी। सितंबर तिमाही के दौरान पिछली तिमाही की तुलना में 5,051 कम कर्मचारियों के साथ समाप्त हुई। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,44,707 हो गई है। विप्रो ने सितंबर तिमाही में 577 कर्मचारियों को जोड़ा था। पिछले बारह महीनों के आधार पर विप्रो में नौकरी छोड़ने की दर 15.5 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही के 17.3 प्रतिशत से कम है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें