Wipro में छंटनी का माहौल, 100 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
दिसंबर तिमाही के दौरान आईटी कंपनी Wipro के 16% के मार्जिन के उलट प्रतिस्पर्धी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने क्रमशः 25%, 20.5% और 19.8% के मार्जिन हासिल किया है।
Wipro layoff: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो में एक बार फिर छंटनी की खबरें आई हैं। कंपनी के मिड लेवल के 100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की आशंका है। इसके जरिए कंपनी मार्जिन में सुधार करना चाहती है। बता दें कि विप्रो वर्तमान में शीर्ष 4 भारत-सूचीबद्ध आईटी कंपनियों में सबसे कम मार्जिन रखती है। यही वजह है कि कंपनी पर प्रॉफिट बढ़ाने का दबाव है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान विप्रो के 16% के मार्जिन के उलट प्रतिस्पर्धी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने क्रमशः 25%, 20.5% और 19.8% के मार्जिन हासिल किया है।
फैसले की वजह: इस निर्णय का श्रेय ब्रिटिश कंस्लटेंसी कंपनी कैपको (Capco) में कंपनी के महंगे संसाधनों को दिया जाता है। बता दें कि कैपको को विप्रो ने साल 2021 में 1.45 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था। यह एक कंस्लटेंसी फर्म है, जिसके सीईओ थिएरी डेलापोर्टे हैं। हालांकि, कोविड के बाद जैसे-जैसे वैश्विक आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव आया, इस व्यवसाय में मंदी आ गई। इसका असर विप्रो के कारोबार पर भी पड़ा है।
ईटी प्राइम की खबर के मुताबिक विप्रो के प्रवक्ता ने मार्केट आउटलुक के साथ व्यावसायिक रणनीतियों पर जोर दिया। विप्रो के प्रवक्ता ने प्रौद्योगिकी और प्रतिभा में निवेश के माध्यम से ग्राहक, कर्मचारी अनुभवों को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
कर्मचारियों की संख्या में आ रही गिरावट
बीते दिनों विप्रो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस दौरान विप्रो की कर्मचारियों की संख्या में लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में 4,473 कम कर्मचारी थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कर्मचारियों की संख्या 2,40,234 है।
शेयर का हाल
इस बीच, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को विप्रो के शेयर की कीमत 475 रुपये के स्तर पर थी। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ग्रीन जोन में था। यह शेयर पिछले 15 फरवरी को 526.45 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।