₹6.5 लाख नहीं, ₹3.5 लाख के पैकेज पर ज्वाइन कीजिए...विप्रो का फ्रेशर्स को प्रपोजल
कैंडिडेट की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया मार्च 2023 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स के लिए यह प्रस्ताव सीमिति समय तक है। अगर कैंडिडेट विप्रो के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो पिछले ऑफर्स अनवैलिड हो जाएंगे।
वैश्विक स्तर पर मंदी की वजह से शुरू हुई छंटनी के माहौल का असर भारत के आईटी सेक्टर (IT Sector) पर भी पड़ा है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने 400 से ज्यादा फ्रेशर्स की छंटनी के बाद अब एक और झटका दिया है। कंपनी ने ट्रेनिंग के बाद ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे फ्रेशर्स से आधी सैलरी पर ज्वाइन करने को कहा है।
बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स ने सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है, उन्हें पहले 6.5 लाख रुपये के एनुअल पैकेज की पेशकश की गई थी। अब विप्रो ने कैंडिडेट्स को एक ईमेल के जरिए पूछा है कि क्या वे 3.5 लाख रुपये के एनुअल पैकेज के साथ ज्वाइन करना चाहेंगे?
कंपनी ने भेजे ईमेल
कंपनी ने कैंडिडेट्स को भेजे ईमेल में लिखा है- हम समय-समय पर ग्लोबल इकोनॉमी और ग्राहकों की जरूरतों का आकलन करते रहते हैं। बदलती परिस्थितयों में हमारे पास 3.5 लाख रुपये के एनुअल पैकेज के साथ प्रोजेक्ट इंजीनियर्स के लिए मौके उपलब्ध हैं। वित्तवर्ष 2023 बैच में स्नातक श्रेणी के तहत विप्रो के सभी कैंडिडेट्स को यह प्रस्ताव दिया गया था। कैंडिडेट की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया मार्च 2023 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स के लिए यह प्रस्ताव सीमिति समय तक है। अगर कैंडिडेट विप्रो के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो पिछले ऑफर्स अनवैलिड हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- 11 जनवरी से लगातार टूट रहा यह शेयर, 62% गिरा भाव, मुश्किल में कंपनी, बैंक मांग रहे लोन का पैसा
452 फ्रेशर्स की छंटनी
इसी साल जनवरी महीने में विप्रो ने 452 फ्रेशर्स की छंटनी का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि इन फ्रेशर्स का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है। हालांकि, जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है उनके ट्रेनिंग पर हुए खर्चे को कंपनी ने माफ कर दिया है। फ्रेशर्स की ट्रेनिंग पर 72000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च हुए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।