Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Windfall tax on domestic crude oil and diesel exports reduced new rates effective from today

घरेलू कच्चे तेल, डीजल निर्यात पर विंडफाल टैक्स घटा, नई दरें आज से प्रभावी 

Windfall tax Updates: विमान ईंधन एटीएफ पर शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क पहले की तरह शून्य बना रहेगा।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 07:07 AM
share Share

केंद्र सरकार ने मंगलवार को देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया। नई दरें आज से प्रभावी हो जाएगी। इससे पहले, 29 सितंबर को समाप्त पखवाड़ा समीक्षा में देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Tax) 12,200 रुपये प्रति टन तय किया गया था।

इसके अलावा, डीजल के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को घटाकर चार रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। फिलहाल यह पांच रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार, विमान ईंधन एटीएफ पर शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क पहले की तरह शून्य बना रहेगा। देश में पहली बार एक जुलाई, 2022 को इन पेट्रोलियम उत्पादों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाया गया था।

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की मध्य पूर्व की यात्रा से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग एकबार फिर भड़क गई। बिडेन के दौरे से हमास के साथ युद्ध के किसी भी क्षेत्रीय विस्तार को रोकने की कोशिश के साथ इजरायल के लिए संतुलन समर्थन शामिल होने की संभावना है। ब्रेंट वायदा 1.71 फीसद उछल कर 91.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 2 फीसद की छलांग लगाकर 88.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, 19 अक्टूबर को समाप्त होने वाला कच्चा तेल वायदा, मंगलवार को ₹7,188 प्रति बीबीएल पर था, जो सत्र के दौरान ₹7,132 और ₹7,528 प्रति बीबीएल के बीच ट्रेड कर रहा था। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें