Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why did Wipro file a complaint in America against its former senior vice president Mohd Haque

विप्रो ने अपने एक्स सीनियर वाइस प्रसीडेंट के खिलाफ अमेरिका में क्यों दर्ज कराई शिकायत

Wipro News: मोहम्मद हक ने कॉग्निजेंट को इस वर्ष एक अगस्त से पहले लाइफ साइंस के लिए एसवीपी और बिजनेस यूनिट प्रमुख के रूप में ज्वाइन कर अपने इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 06:45 AM
share Share

विप्रो ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर और मेडिकल डिवाइसेज के प्रमुख मोहम्मद हक के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराइया है। हक पर आरोप है कि उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस वर्ष एक अगस्त से पहले लाइफ साइंस के लिए एसवीपी और बिजनेस यूनिट प्रमुख के रूप में ज्वाइन कर अपने इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। 

विप्रो ने यह भी आरोप लगाया है कि हक के पास गोपनीय जानकारी थी। उसने अपने व्यक्तिगत जीमेल खाते से गोपनीय जानकारी वाली "सात फाइलें" ईमेल की थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सितंबर और अक्टूबर में प्रकाशित आर्टिकल्स में हक के कॉग्निजेंट में शामिल होने की सूचना दी थी। विप्रो ने जूरी ट्रायल की मांग की है।

अदालत में क्या कहा विप्रो ने

विप्रो ने अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ दायर अपनी शिकायत में कहा, “अपने इस्तीफे के प्रभावी होने से कुछ समय पहले, हक ने गुप्त रूप से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने निजी ईमेल खाते में भेज दिया। हक ने कई मौकों पर विप्रो को अपने इरादे गलत बताए, कंपनी को झूठा बताया कि वह कॉग्निजेंट में काम करने की योजना नहीं बना रहे थे। आज तक, हक ने अपने नए रोजगार को दर्शाने के लिए अपने लिंक्डइन को भी अपडेट नहीं किया है।”

विप्रो की शिकायत से पता चलता है कि हक ने अपने विप्रो छोड़ने के बाद की गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें उनके विप्रो छोड़ने के बाद 12 महीने तक कंपनी के प्रतिस्पर्धियों के लिए काम नहीं करना भी शामिल था।

हर इक्विटी समझौते में एक नॉन-कंपटीशन कांट्रैक्ट शामिल होता है, जो रोजगार के बाद बारह महीनों के लिए कॉग्निजेंट के साथ रोजगार पर रोक लगाता है। विप्रो ने यह भी आरोप लगाया कि हक ने कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने निजी ईमेल खाते में भेज दिया।

हक 2010 में बेंगलुरु में एंटरप्राइज एप्लिकेशन सेवाओं के वीपी के रूप में विप्रो में शामिल हुए। पिछले साल अमेरिका के लिए हेल्थ केयर और मेडिकल डिवाइसेज के लिए एसवीपी और सेक्टर प्रमुख के रूप में प्रोमोट किया गया था। इससे पहले वह 21,000 लोगों की एक टीम को लीड कर रहे थे। विप्रो के एसवीपी की भूमिका में हक प्रमोशन और अमेरिकी कर्मचारी के रूप में कई वर्षों तक इक्विटी पुरस्कारों में एक मिलियन डॉलर से अधिक प्राप्त करने के हकदार थे। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें