Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why are the prices of petrol and diesel not decreasing while ioc bpcl hpcl omc got profit of rs 69000 crores in 9 months

₹69000 करोड़ का मुनाफा फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों कम नहीं हो रहे कम?

Petrol Diesel Pricr today 6 February:

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 6 Feb 2024 12:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

 तीनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 69,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है ,जो तेल संकट से पहले के वर्षों की उनकी वार्षिक कमाई से कहीं अधिक है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशल लि. (HPCL) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में संयुक्त रूप से तेल संकट से पहले के वर्षों में रही 39,356 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई से बेहतर है।

दाम कम करने को नहीं तैयार: सार्वजनिक क्षेत्र की इन पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई सूचना से यह आंकड़ा सामने आया है। रिटेल पेट्रोलियम कंपनियों ने डेली प्राइस अपडेटिंग सिस्टम पर लौटने और उपभोक्ताओं को दरों में आई कमी का लाभ देने की मांग का विरोध किया है। उनका तर्क है कि कीमतें बेहद अस्थिर बनी हुई हैं और उनके पिछले नुकसान की पूरी तरह से भरपाई नहीं हुई है। आईओसी ने 34,781.15 करोड़, बीपीसीएल ने 22,449.32 करोड़ जबकि एचपीसीएल ने 11,851.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

भारत के लगभग 90 प्रतिशत ईंधन बाजार को नियंत्रित करने वाली तीनों कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में 'स्वेच्छा से' लगभग दो साल से कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी वजह से कच्चे तेल की लागत अधिक होने पर नुकसान होता है और कच्चे माल के दाम कम होने से मुनाफा होता है।

छह अप्रैल, 2022 से नहीं बदले रेट

ईंधन की कीमतों पर लगाम छह अप्रैल, 2022 से लगी हुई है। उस वजह से 24 जून, 2022 को समाप्त सप्ताह में पेट्रोल पर 17.4 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 27.7 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हुआ था। हालांकि, बाद में कच्चे तेल की कीमतें घटने से यह घाटा समाप्त हो गया। पिछले महीने में तीनों कंपनियों का पेट्रोल पर 11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर का मार्जिन मिला था।

631वें दिन भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 77.99  डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा  72.70 डॉलर प्रति बैरल पर है।  बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के समय क्रूड की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी, तब भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।

आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये तो डीजल 92.17 रुपये लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.95 रुपये लीटर है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर है। नागपुर में पेट्रोल 106.04 और डीजल 92.59 रुपये लीटर है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें