सरकारी बैंक के शेयरों ने फिर भरी उड़ान, आई 20% तक की जबरदस्त तेजी
पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों में तेजी फिर लौट आई है। सरकारी बैंकों के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट तक चढ़ गए। सबसे ज्यादा तेजी इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में देखने को मिली है।
सरकारी बैंक के शेयर लगातार सुर्खियों में हैं और इनमें इस साल जबरदस्त तेजी आई है। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में सरकारी बैंकों के शेयरों में दबाव देखने को मिला है। हालांकि, पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों में तेजी फिर लौट आई है। सरकारी बैंकों के शेयर सोमवार को करीब 20 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में देखने को मिली है। इंडियन ओवरसीज बैंक के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
20% तक चढ़ गए इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर सोमवार को 19.81 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में करीब 37 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में सरकारी बैंक के शेयर करीब 87 पर्सेंट चढ़े हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 27 जून 2022 को 16.80 रुपये के स्तर पर थे। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर सोमवार 26 दिसंबर 2022 को 31.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 1 साल में 2000% का रिटर्न, बोनस शेयर देने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत
18% से ज्यादा चढ़ गए यूनियन बैंक के शेयर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के शेयरों में सोमवार को 18 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। बैंक के शेयर सोमवार को 18.86 पर्सेंट की तेजी के साथ 80.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में सरकारी बैंक के शेयर करीब 130 पर्सेंट चढ़ गए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई में 34.90 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 26 दिसंबर 2022 को 80.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 1 साल में बैंक के शेयरों ने करीब 87 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
इन सरकारी बैंकों के शेयरों में भी अच्छी तेजी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूको बैंक और सेंट्रल बैंक के शेयरों में भी सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर 7.75 पर्सेंट की तेजी के साथ 53.55 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर 8.66 पर्सेंट की तेजी के साथ 32 रुपये पर बंद हैं। सेंट्रल बैंक के शेयर भी करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 30.85 रुपये पर बंद हुए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।