इन 5 बैंकिंग स्टॉक्स ने इस साल दिया दोगुना रिटर्न, खुशी से झूम उठे निवेशक
Top Performing Banking Stocks:पिछले कुछ महीनों के दौरान जहां एक तरफ बैंकों की बैलेंस बेहतर हुई है। वही, दूसरी तरफ स्टॉक मार्केट इन कंपनियों ने ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

Top Performing Banking Stocks 2022: पिछले कुछ महीनों के दौरान जहां एक तरफ बैंकों की बैलेंस बेहतर हुई है। वही, दूसरी तरफ स्टॉक मार्केट इन कंपनियों ने ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए डालते हैं एक नजर उन बैंकिंग स्टॉक्स पर जिन्होंने साल 2022 में निवेशको को दोगुना से अधिक का रिटर्न दिया है।
1- यूको बैंक
इस साल यूको बैंक अबतक बैंकिंग स्टॉक में सबसे बेहतर रिटर्न देने में सफल रहा है। मौजूदा कैलेंडर ईयर में कंपनी के शेयरों में 180 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिला है। वहीं, यूको बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक लो 262 प्रतिशत तक चढ़ गया है। बता दें, इस सरकारी बैंक का मार्केट कैप 43,519 करोड़ रुपये है।
2- पंजाब एंड सिंड बैंक
रिटर्न देने के मामले में यह स्टॉक भी किसी से पीछे नहीं है। इस साल इस बैंकिंग स्टॉक की कीमतों में 151 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, कंपनी 52 वीक लो से 257 प्रतिशत बढ़त हासिल कर चुका है। बता दें, पंजाब एंड सिंड बैंक का मार्केट कैप 27,416 करोड़ रुपये का है।
3- कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक के शेयरों में इस अबतक 149 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 52 वीक लो से 205 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। बता दें, प्राइवेट सेक्टर में इस बैंक ने इस साल सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
4- करूर वैश्य बैंक
कंपनी के शेयर 52 वीक लो से 178 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुके हैं। वहीं, इस साल करूर वैश्य बैंक के शेयरों का भाव 1 इस साल 143 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। बता दें, इस बैंक का मार्केट कैप 8877 करोड़ रुपये का है।
5- बैंक ऑफ बड़ौदा
साल 2022 में अबतक बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 122 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 52 वीक लो इस स्टॉक ने 156 प्रतिशत की बढ़त करने में सफल रहा है। बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा का मार्केट कैप 94,118 करोड़ रुपये का है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।