टैक्सपेयर्स अब कुछ मिनटों में फाइल कर पाएंगे ITR, आयकर विभाग ने शुरू की नई सुविधा
केंद्र सरकार ने करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना और सरल बना दिया है। इसके लिए आयकर विभाग के पोर्टल पर ही रिटर्न फाइलिंग की विशेष सुविधा शुरू की गई है, जिसमें कम से कम जानकारियां देनी होंगी और...
केंद्र सरकार ने करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना और सरल बना दिया है। इसके लिए आयकर विभाग के पोर्टल पर ही रिटर्न फाइलिंग की विशेष सुविधा शुरू की गई है, जिसमें कम से कम जानकारियां देनी होंगी और ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। .
आयकर विभाग के मुताबिक, यह सुविधा विभाग के पोर्टल https:/incometaxindiaefiling.gov.in पर शुरू हो गई है। इसे ई-फाइलिंग लाइट सुविधा का नाम दिया गया है। इस सुविधा का इस्तेमाल होम पेज पर ई-फाइलिंग लाइट बटन दबाकर किया जा सकता है। हालांकि अन्य सभी सेवाओं के साथ मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल व्यवस्था भी जारी रहेगी। एक अधिकारी ने कहा कि करदाता जब एक बार लाइट पेज पर लॉग इन करेंगे, तो उन्हें सिर्फ वही लिंक मिलेंगे जो आयकर रिटर्न और 26एएस भरने के लिए आवश्यक हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।